Skip to main content

लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के बिखरने की आहट!



आज लोकसभा सदन में जिस तरह मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की और फिर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की शुभकामना दी उसने सोनिया गाँधी सहित सभी को हैरान कर दिया | मुलायम सिंह यादव के पीछे बैठी सोनिया गाँधी के पास मुलायम के इस बयान पर मुस्कुराने के अलावा कोई चारा नही था | गौरतलब है की इससे पहले भी मुलायम सिंह और प्रधानमंत्री मोदी कई बार एकदूसरे की तारीफ कर चुके है | 
इससे पहले कांग्रेस सहित पुरे विपक्ष द्वारा लोकसभा सदन की कार्रवाई में लगातार व्यवधान डालने और सदन की कार्रवाई नही चलने देने पर मुलायम सिंह यादव ने आगे आकर मोदी सरकार का समर्थन किया था | और विपक्ष को इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर लताड़ा था | जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव का आभार प्रकट करते हुए मुलायम सिंह की तारीफ की थी | 

प्रधानमंत्री मोदी और मुलायम सिंह यादव के सद्भाव महागठबंधन के लिए चिंता का विषय हो सकता है | मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच वैसे भी सामंजस्य की कमी स्पष्टता से देखी जा सकती है | वन्ही मुलायम के छोटे भाई और सपा के पूर्व कद्दावर नेता शिवपाल यादव पहले ही पार्टी छोड़ चुके है उसके बाद मुलायम की भी पार्टी में सक्रियता घटी है | इसे में मुलायम का मोदी प्रेम दिखाना और शिवपाल का अलग पार्टी बनाना और उसके बाद सपा और बसपा के गठबंधन का विरोध करना महागठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है | 

वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली के जन्तर मंतर में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विपक्ष एकता रैली में भी महागठबंधन में भी सभी एकसाथ खड़े नजर नही आये | आम आदमी पार्टी की इस में लगभग सारा विपक्ष साथ था लेकिन स्वघोषित प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार ममता बनर्जी जब मंच पर अपना भाषण देने आई तो सीपीआई नेता सीताराम येचुरी और टी राजा वहा से निकल गये | गौरतलब है की वामपंथी दलों और ममता बनर्जी की त्रणमूल कांग्रेस के बीच पहले से ही छतीस का आंकड़ा रहा है |

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की सीताराम येचुरी और राजा को ममता प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नही है | वही सपा और बसपा में भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर असमंजस बनी हुई है | इसी बीच कांग्रेस भी किसी तरह राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से पीछे नही हटाना चाहती है | जबकि महागठबंधन के कई नेता राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर पहले भी विरोध कर चुके है | 

ऐसे में आज हुए इन दो घटनाक्रमों ने महागठबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिए है और महागठबंधन के बिखराव की संभावनाओ को और अधिक प्रबल कर दिया है |

Comments

Popular posts from this blog

लिबरल गैंग की धमकी ! पाकिस्तान पर किया हमला तो भारत में होगा गृह युद्ध !

पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के ऐलान से डरे हुए तथाकथित उदारवादी और तथाकथित बुद्धिजीवी लगातार शांति की अपील करते आ रहे है, तथा देश की जनता को शांति रखने और खून खराबा नही करने की नसीहत देते आ रहे है| ये उनकी शांति की अपील नही बल्कि उन आतंकवादियो का बचाव करने की मुहीम थी| ये सर्वविदित है | लेकिन भारतीयों के गुस्से का उबाल अभी थमा भी नही है कि ये तथाकथित शांतिदूत अपनी असलियत पर आ गये, जिसके लिए वो जाने जाते है| दरअसल हुआ यूँ कि दिल्ली के विधायक और प्रखर राष्ट्रवादी कपिल मिश्रा ने पुलवामा मामले पर अपना गुस्सा दिखाते हुए ट्विट किया कि- ''पुलवामा का बदला सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक या दुश्मन के 40-50 सिपाही मार देने से नही आयेगा बल्कि आतंकवाद की कोख को ख़त्म कर देने से आयेगा ''    दरअसल यहाँ आतंकवाद की कोख का मतलब पाकिस्तान से था | फिर क्या था कपिल मिश्रा का ये बयान आते ही तथाकथित बुद्धिजीवी लोग भड़क गये और अपने पाकिस्तान प्रेम में देशविरोधी बयान देने लगे | दिल्ल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायक ने पाकिस्तान के प्रध

राफेल दस्तावेज़ चोरी, विपक्ष के लिए खतरे की घंटी |

pic. credit- www.opindia.com बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील को लेकर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई | भारत सरकार के अटोर्नी जनरल ने राफेल डील के कुछ अहम् दस्तावेज़ चोरी होने की दलील दी है | अटोर्नी जनरल का कहना है कि रक्षा मंत्रालय से राफेल डील को लेकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ चोरी हो गये है और सरकार इसकी जाँच कर रही है | अटोर्नी जनरल की ये दलील उन लोगों पर भारी पड़ सकती है जो अबतक मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर आरोप लगा रहे थे | जिसमें विपक्ष के साथ साथ वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और ''द हिन्दू ''   पत्रिका के संपादक एन राम पर गाज गिरने की पूरी संभावना है | गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पत्रिका ''द हिन्दू'' ने राफेल डील सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तोड़ मरोड़कर सार्वजनिक किये थे जिस पर रक्षा मंत्रालय ने सफाई दी थी | इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने और रक्षामंत्रालय से चोरी करने में द हिन्दू के संपादक एन राम और वकील प्रशांत भूषण की मुख्य भूमिका रही थी | अटोर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता द्वारा पेश किये गये दस्तावेज रक्ष

न्यूज़ीलैण्ड आतंकवादी हमले के बाद मोदी को दोष दे रहा है एजेंडा मीडिया |

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमला हो गया जिसमे करीब 49 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है | सुनियोजित इस कायराना हमले की पुरे विश्व में आलोचना हो रही है और पूरी दुनिया में इस हमले को लेकर गुस्सा है | इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले पर दुःख जताते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्ड्नर को पत्र लिखा |     एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में क्राइस्टचर्च में जघन्य हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है | पीएम मोदी ने इस कठिन घड़ी में न्यूजीलैंड के मित्रवत लोगों के प्रति पूरी एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि भारत आतंकवाद के हर स्वरूप और ऐसे कार्यों का समर्थन देने वालों की कड़ी निंदा करता है|  लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी लोग अपनी गन्दी मानसिकता लेकर पीएम मोदी पर हमलावर हो गये | अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए इन लोगों का कहना था कि पीएम मोदी ने क्राइस्टचर्च आतंकी हमले में मारे गये लोग