Skip to main content

भारतीय न्यूज़ एंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रेम पत्र लिख पुलवामा के शहीदों का किया अपमान


पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन द्वारा जैश-ए-मुहम्मद द्वारा CRPF के जवानों पर जो हमला हुआ वो तो आप जानते ही है| इसके बाद पुरे देश में गुस्से का माहोल है| वही कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी भारतीयों को जवाबी कार्रवाई करने पर पहले से ही गृहयुद्ध की धमकी दे चुके है| इसी कड़ी में India Today के एंकर और स्वघोषित बुद्धिजीवी राजदीप सरदेसाई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर उनकी तारीफ में कशीदे पढ़े और भारतीय राजनितिक दल शिवसेना को जमकर कोसा|

अपने पत्र शुरुआत में राजदीप सरदेसाई ने अपने दोस्त पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर पहले तो गुस्सा जाहिर किया लेकिन बाद में इमरान खान की तारीफ में कशीदे पढने शुरू कर दिए | उन्होंने लिखा कि ''आप एक ऐसे इन्सान है जिनकी मैं हमेशा से प्रशंसा करता रहा हूँ, एक क्रिकेटर के नाते, एक कप्तान के नाते, एक समाज सेवी के नाते और एक नेता के नाते| एक बेहतरीन आलराउंडर के रूप आपने हमेशा आपस में लड़ने वाली टीम को विश्व विजेता बनाया| आपकी शारीरिक सुन्दरता और आकर्षक व्यक्तित्व से सब लोग आपसे इर्ष्या करते थे|''

राजदीप ने तारीफ करना यही तक नही छोड़ा उन्होंने आगे लिखा कि ''जब आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने तो मुझे बहुत ख़ुशी हुई थी| आप पहले इसे क्रिकेटर थे जो किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष बने| वो मेरे लिए एक ऐतिहासिक क्षण था| मुझे आशा थी कि आपके प्रधानमंत्री बनने से भारत- पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य होगे लेकिन ऐसा नही हो सका|''

राजदीप सरदेसाई ने इमरान खान को ये प्रेम पत्र तब लिखा जब पूरा देश पाकिस्तान से बदले की आग में धधक रहा है| राजदीप ने ना सिर्फ जवानों कि शहादत का अपमान किया है बल्कि करोड़ो भारतीयों की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया है| राजदीप ने आगे अपनी असलियत के अनुसार भारतीय राजनितिक दल शिवसेना की शिकायत भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कर दी| उन्होंने लिखा कि ''पिछले हफ्ते शिवसेना की धमकी की वजह से क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया ने ने उनकी गैलरी में टँगी आपकी तस्वीर को ढक दिया है| ताकि शिवसैनिक आपकी तस्वीर ना बिगाड़ सके| एक क्रिकेट फैन होने नाते मैं इस बात से बहुत आहत हूँ| खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए| लेकिन मुझे एहसास है कि मेरे जैसे उदारवादी लोग बहुत कम बचे है| मै समझ सकता हूँ कि आपकी तस्वीर को हटाने की आवाजें कहा से आ रही है|"


दरअसल राजदीप अपने इस पत्र में इमरान खान के प्रति गुस्सा दिखाने का दिखावा करते हुए नजर आ रहे है| बल्कि शिवसेना और क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया की शिकायत करते हुए नजर आ रहे है| इसे बेशर्मी की अंतिम पराकाष्टा कहा जा सकता है\

 राजदीप को 45 जवानों की शहादत से ज्यादा इस बात की चिंता है कि इमरान खान की तस्वीर को क्यों ढका गया| ये अपमान है जवानों की शहादत का | आखिर कब ये लोग जवानों की शहादत पर नंगा नाच करते रहेंगे| देश की अखंडता और प्रभुता के लिए ये लोग कितने खतरनाक है | 

Comments

Popular posts from this blog

लिबरल गैंग की धमकी ! पाकिस्तान पर किया हमला तो भारत में होगा गृह युद्ध !

पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के ऐलान से डरे हुए तथाकथित उदारवादी और तथाकथित बुद्धिजीवी लगातार शांति की अपील करते आ रहे है, तथा देश की जनता को शांति रखने और खून खराबा नही करने की नसीहत देते आ रहे है| ये उनकी शांति की अपील नही बल्कि उन आतंकवादियो का बचाव करने की मुहीम थी| ये सर्वविदित है | लेकिन भारतीयों के गुस्से का उबाल अभी थमा भी नही है कि ये तथाकथित शांतिदूत अपनी असलियत पर आ गये, जिसके लिए वो जाने जाते है| दरअसल हुआ यूँ कि दिल्ली के विधायक और प्रखर राष्ट्रवादी कपिल मिश्रा ने पुलवामा मामले पर अपना गुस्सा दिखाते हुए ट्विट किया कि- ''पुलवामा का बदला सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक या दुश्मन के 40-50 सिपाही मार देने से नही आयेगा बल्कि आतंकवाद की कोख को ख़त्म कर देने से आयेगा ''    दरअसल यहाँ आतंकवाद की कोख का मतलब पाकिस्तान से था | फिर क्या था कपिल मिश्रा का ये बयान आते ही तथाकथित बुद्धिजीवी लोग भड़क गये और अपने पाकिस्तान प्रेम में देशविरोधी बयान देने लगे | दिल्ल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायक ने पाकिस्तान के प्रध

राफेल दस्तावेज़ चोरी, विपक्ष के लिए खतरे की घंटी |

pic. credit- www.opindia.com बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील को लेकर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई | भारत सरकार के अटोर्नी जनरल ने राफेल डील के कुछ अहम् दस्तावेज़ चोरी होने की दलील दी है | अटोर्नी जनरल का कहना है कि रक्षा मंत्रालय से राफेल डील को लेकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ चोरी हो गये है और सरकार इसकी जाँच कर रही है | अटोर्नी जनरल की ये दलील उन लोगों पर भारी पड़ सकती है जो अबतक मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर आरोप लगा रहे थे | जिसमें विपक्ष के साथ साथ वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और ''द हिन्दू ''   पत्रिका के संपादक एन राम पर गाज गिरने की पूरी संभावना है | गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पत्रिका ''द हिन्दू'' ने राफेल डील सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तोड़ मरोड़कर सार्वजनिक किये थे जिस पर रक्षा मंत्रालय ने सफाई दी थी | इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने और रक्षामंत्रालय से चोरी करने में द हिन्दू के संपादक एन राम और वकील प्रशांत भूषण की मुख्य भूमिका रही थी | अटोर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता द्वारा पेश किये गये दस्तावेज रक्ष

न्यूज़ीलैण्ड आतंकवादी हमले के बाद मोदी को दोष दे रहा है एजेंडा मीडिया |

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमला हो गया जिसमे करीब 49 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है | सुनियोजित इस कायराना हमले की पुरे विश्व में आलोचना हो रही है और पूरी दुनिया में इस हमले को लेकर गुस्सा है | इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले पर दुःख जताते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्ड्नर को पत्र लिखा |     एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में क्राइस्टचर्च में जघन्य हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है | पीएम मोदी ने इस कठिन घड़ी में न्यूजीलैंड के मित्रवत लोगों के प्रति पूरी एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि भारत आतंकवाद के हर स्वरूप और ऐसे कार्यों का समर्थन देने वालों की कड़ी निंदा करता है|  लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी लोग अपनी गन्दी मानसिकता लेकर पीएम मोदी पर हमलावर हो गये | अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए इन लोगों का कहना था कि पीएम मोदी ने क्राइस्टचर्च आतंकी हमले में मारे गये लोग