Skip to main content

पुलवामा हमले के बाद बेशर्मी पर उतर आई तथाकथित उदारवादी गैंग योगी की पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन


सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद जहाँ पूरा देश गुस्से में है, और सरकार पर बदला लेने का दबाव डाल रहे है | वही कुछ तथाकथित और असामाजिक तत्व भारत की जनता से शांति की अपील कर रहे है तथा पाकिस्तान से बदला लेने की बात करने वाले लोगो से सोशल मिडिया छोड़ देने की बात कह रहे है | आपको बता दे कि ये वही लोग है जो हमेशा कश्मीरी पत्थरबाजों को भटके हुए नौजवान और मासूम होने की वाकलात करते आ रहे है,और भारतीय सेना को बलात्कारी कहते आये है | ये वही लोग है जो अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने पर ख़ुशी मना रहे थे और अमित शाह के मरने की कामना कर रहे थे |

JNU की टुकड़े  गैंग के हिमायती ये लोग आज जब सेना पर हमला हुआ है और हमारे जवान शहीद हुए है तो जवानों के प्रति हमदर्दी नही दिखा रहे है बल्कि उन आतंकियों की जरुर फ़िक्र इन लोगो को| ऐसे में भारत से शांति बनाये रखने की अपील कर रहे है |

द वायर और द हिन्दू जैसी पत्रिकाओ की कोलमनिस्ट प्रेरणा बक्शी कहती है कि ''पुलमावा हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने  बात करने वालो को ट्विटर छोड़ देना चाहिए|''

  वही न्यूज़ 18 की पोलिटिकल एडिटर मार्या शकील ने टीवी ऐंकरो को ही नसीहत दे डाली | मार्या शकील ने ट्विट किया कि '' टीवी स्क्रीन पर खून के प्यासे एंकरों को पीछे हटना चाहिए, बदला लेने कि बात आपको टीआरपी दिलवा सकती है | हमारा काम लोगो भड़काना नही बल्कि सही रिपोर्टिंग करना है ''    

दूसरी और सागरिका घोष पुलमावा हमले के बाद से लगातार मोदी सरकार को कोसने में लगी हुई है | आज के दिन भी उन्होंने सिर्फ राजनीति करके अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है |

आपको बता दे कि पुलमावा में हुए हमले का कुछ देशद्रोही तत्व जश्न मनाने से भी बाज नही आये | अलीगढ  मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने पुलमावा हमले पर जश्न मनाया| AMU के छात्र बसीम हिलाल ने ट्विटर के पर पोस्ट डाली जिसमे उसने जैश-ए-मोहम्मद की इस कायराना हरकत की तारीफ की | जिसका लोगो द्वारा शिकायत करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी है |


योगी की पुलिस पहले से ही अपनी सख्ति और कार्यप्रणाली के लिए प्रसिद्द है|

 हालाँकि कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी इस हमले को एक हिंसा मात्र बता रहे है | और देश को शांत रहने की नसीहत दे रहे है |


Comments

Popular posts from this blog

लिबरल गैंग की धमकी ! पाकिस्तान पर किया हमला तो भारत में होगा गृह युद्ध !

पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के ऐलान से डरे हुए तथाकथित उदारवादी और तथाकथित बुद्धिजीवी लगातार शांति की अपील करते आ रहे है, तथा देश की जनता को शांति रखने और खून खराबा नही करने की नसीहत देते आ रहे है| ये उनकी शांति की अपील नही बल्कि उन आतंकवादियो का बचाव करने की मुहीम थी| ये सर्वविदित है | लेकिन भारतीयों के गुस्से का उबाल अभी थमा भी नही है कि ये तथाकथित शांतिदूत अपनी असलियत पर आ गये, जिसके लिए वो जाने जाते है| दरअसल हुआ यूँ कि दिल्ली के विधायक और प्रखर राष्ट्रवादी कपिल मिश्रा ने पुलवामा मामले पर अपना गुस्सा दिखाते हुए ट्विट किया कि- ''पुलवामा का बदला सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक या दुश्मन के 40-50 सिपाही मार देने से नही आयेगा बल्कि आतंकवाद की कोख को ख़त्म कर देने से आयेगा ''    दरअसल यहाँ आतंकवाद की कोख का मतलब पाकिस्तान से था | फिर क्या था कपिल मिश्रा का ये बयान आते ही तथाकथित बुद्धिजीवी लोग भड़क गये और अपने पाकिस्तान प्रेम में देशविरोधी बयान देने लगे | दिल्ल्ली की आम आदमी पार्टी की विधायक ने पाकिस्तान के प्रध

राफेल दस्तावेज़ चोरी, विपक्ष के लिए खतरे की घंटी |

pic. credit- www.opindia.com बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील को लेकर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई | भारत सरकार के अटोर्नी जनरल ने राफेल डील के कुछ अहम् दस्तावेज़ चोरी होने की दलील दी है | अटोर्नी जनरल का कहना है कि रक्षा मंत्रालय से राफेल डील को लेकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ चोरी हो गये है और सरकार इसकी जाँच कर रही है | अटोर्नी जनरल की ये दलील उन लोगों पर भारी पड़ सकती है जो अबतक मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर आरोप लगा रहे थे | जिसमें विपक्ष के साथ साथ वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और ''द हिन्दू ''   पत्रिका के संपादक एन राम पर गाज गिरने की पूरी संभावना है | गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पत्रिका ''द हिन्दू'' ने राफेल डील सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तोड़ मरोड़कर सार्वजनिक किये थे जिस पर रक्षा मंत्रालय ने सफाई दी थी | इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने और रक्षामंत्रालय से चोरी करने में द हिन्दू के संपादक एन राम और वकील प्रशांत भूषण की मुख्य भूमिका रही थी | अटोर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता द्वारा पेश किये गये दस्तावेज रक्ष

न्यूज़ीलैण्ड आतंकवादी हमले के बाद मोदी को दोष दे रहा है एजेंडा मीडिया |

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों पर आतंकवादी हमला हो गया जिसमे करीब 49 निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है | सुनियोजित इस कायराना हमले की पुरे विश्व में आलोचना हो रही है और पूरी दुनिया में इस हमले को लेकर गुस्सा है | इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले पर दुःख जताते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्ड्नर को पत्र लिखा |     एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में क्राइस्टचर्च में जघन्य हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है | पीएम मोदी ने इस कठिन घड़ी में न्यूजीलैंड के मित्रवत लोगों के प्रति पूरी एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि भारत आतंकवाद के हर स्वरूप और ऐसे कार्यों का समर्थन देने वालों की कड़ी निंदा करता है|  लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी लोग अपनी गन्दी मानसिकता लेकर पीएम मोदी पर हमलावर हो गये | अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए इन लोगों का कहना था कि पीएम मोदी ने क्राइस्टचर्च आतंकी हमले में मारे गये लोग